Katrina के Ex- Boyfriends ने शादी में दिए इतने महंगे गिफ्ट्स, रणबीर ने दिया करोड़ों का डायमंड सेट, तो सलमान ने दी ये चीज

मुंबई. पिछले कुछ महीनों से पूरा देश बस यही सोच रहा था कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की खबरें सच हैं या सिर्फ अफवाह, लेकिन 9 दिसंबर, 2021 को कैटरीना और विक्की ने सभी के सवालों पर विराम लगा दिया। दोनों ने अपनी शादी की मंत्रमुग्ध कर देने वाली तस्वीरें पोस्ट करके सभी अटकलों पर विराम लगा दिया। इनकी शादी में साज सजावट, खाना और आउटफिट जितनी चर्चा में रहा उतना ही गेस्ट लिस्ट को लेकर भी सुर्खियां बनी रहीं।विक्की और कैटरीना की शादी को लेकर ये खबरें आई कि उन्होंने डिसाइड किया है कि वो अपने पिछले रिश्तों से किसी को भी आमंत्रित नहीं करेंगे।



कैटरीना ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर और सलमान खान या उनके परिवार को आमंत्रित नहीं किया था। वहीं विक्की ने भी अपनी एक्स गर्लफ्रेंड हरलीन सेठी को आमंत्रित नहीं किया था। लेकिन अब जबकि ये मिस्टर एंड मिसेज बन चुके हैं, तो इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स ने उन्हें शादी का तोहफा भेजा है, जिसके बारे में जानना बेहद दिलचस्प है।

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी के लिए, एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर ने उन्हें एक हीरे का हार उपहार में गिफ्ट किया है, जिसकी कीमत बताई गई है 2.7 करोड़ रुपय। दूसरी ओर, सलमान खान ने भी उन्हें और विक्की को एक रेंज रोवर गिफ्ट की है, जिसकी कीमत है 3 करोड़ रुपय। वहीं कैटरीना की बेस्ट फ्रेंड और रणबीर की गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट ने भी इस न्यूलीवेड कपल को लाखों रुपये की परफ्यूम की टोकरी गिफ्ट की।इनके अलावा भी इंडस्ट्री के कई लोगों ने विक्की और कैटरीना को शानदार तोहफे भेजे हैं।

अनुष्का शर्मा ने ‘ज़ीरो’ की को-एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को हीरे की बालियां भेंट की है, जिसकी कीमत बताई जा रही है 6.4 लाख रुपय, वहीं शाहरुख खान ने जोड़े को एक महंगी पेंटिंग भेजकर सरप्राइज कर दिया, जिसकी कीमत रु 1.5 लाख रुपय बताई जा रही है।जब सभी लोग इन दोनों को तोहफे भेज रहे हैं तो, बॉलीवुड के ग्रीक गॉड, ऋतिक रोशन कैसे पीछे रह सकते थे। उन्होंने विक्की को एक BMW G310 R गिफ्ट की है, जिसकी कीमत रु. 3 लाख है। तापसी पन्नू ने अपने ‘मनमर्जियां’ के सह-कलाकार, विक्की कौशल को एक प्लैटिनम ब्रेसलेट उपहार में दिया, जिसकी कीमत रु 1.4 लाख बताई गई है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

बता दें, 9 दिसंबर, 2021 को कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा कर सभी से आशीर्वाद और शुभकामनाएं मांगी थीं। शादी के लिए कैटरीना ने डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के लाल रंग के लहंगे में सजी थीं, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं इन तस्वीरों के सामने आते ही हर कोई कैटरीना और विक्की को निहारने में व्यस्त नजर आया। इन तस्वीरों में दुल्हन की अंगूठी ने भी सबका ध्यान आकर्षित किया था।

कैट की ये ब्लू डायमंड रिंग टिफ़नी एंड कंपनी ब्रांड की थी । जिसमें डायमंड-सेटिंग रिंग के साथ एक नीले नीलम को जोड़ा गया था, जिसकी कीमत रु 7,40,708 है। इस महंगी शादी की लिस्ट अभी खत्म नहीं हुई है। एक तरफ जहां इंडस्ट्री के लोग जोड़े को महंगे तोहफे दे रहे हैं, वहीं खुद कैटरीना ने भी विक्की को जुहू में एक अपार्टमेंट गिफ्ट किया, जिसकी कीमत कथित तौर पर 15 करोड़ रुपये है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

error: Content is protected !!