इस गांव में 10 दिनों का सख्त लॉकडाउन, कोरोना मरीज मिलने के बाद ग्रामीणों ने लिया फैसला

नई दिल्ली. देश में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले लगातार सामने आ रहे है। अलग-अलग राज्यों में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मरीज मिल रहे है। वहीं लोगों के बीच इस वायरस का दशहत देखने को मिल रहा है। इसी बीच तेलंगाना में ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए ग्रामीणों ने गांव में 10 दिनों का सख्त लॉकडाउन लगा दिया है। तेलंगाना के राजन्ना-सिरसिला जिले के गुडेम गांव के लोगों ने गांव में 10 दिन का सख्त लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है।



ग्रामीणों द्वारा यह फैसला, तब लिया गया जब को पता चला कि खाड़ी का एक व्यक्ति हाल ही में राजन्ना सिरिसिला जिले के मुस्ताबाद क्षेत्र के गुडेम गांव लौटा है और वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। लिहाजा ग्रामीणों ने अपने गांव में 10 दिनों का सख्त लॉकडॉउन लगाया है।

error: Content is protected !!