इन आदतों के जरिए रोजाना कम कर सकते हैं अपने बॉडी का एक्स्ट्रा फैट… डिटेल में जानिए…

वजन कम करने के लिए पूरी तरह से अपनी डाइट चेंज कर देना, हैवी एक्सरसाइजेस करने का शेड्यूल आप कुछ दिनों तक ही फॉलो कर सकते हैं क्योंकि इससे बॉडी पूरी तरह एक्जॉस्ट हो जाती है लेकिन अगर आप रोजाना की आदतों में थोड़े-बहुत ही बदलाव करें तो काफी हद तक फिट और शेप में लंबे समय तक बने रह सकते हैं…



प्रोटीन रिच डाइट लेकर –

अपने सुबह की शुरूआत प्रोटीन रिच डाइट से करें। ऐसा इसलिए कहा गया है क्योंकि प्रोटीन से भरपूर चीज़ें आपका पेट लंबे समय तक भरा रखती हैं जिससे बार-बार भूख नहीं लगती और आप संतुलित मात्रा में खाना खाते हैं जिससे वजन और पेट दोनों ही आसानी से कम हो सकता है.

भरपूर मात्रा में पिएं पानी पीकर –
दिन में 7-8 गिलास पानी पीने से आप कई सारी बीमारियों से तो दूर रहते ही हैं साथ ही वजन को भी आसानी से कंट्रोल में रख सकते हैं। अपने दिन की शुरूआत गुनगुने पानी से करें। पानी पीने से भी पेट फुल रहता है जिससे ओवरइटिंग से बचा जा सकता है।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

एक्सरसाइज कर –

एक्सरसाइज को खाने जितना जरूरी समझें तभी यह नियमित आदत बन पाएगा। रोजाना की थोड़ी-बहुत एक्सरसाइज से ही आपकी बॉडी न सिर्फ शेप में रहेगी बल्कि लाइट फील भी होगा। ब्लोटिंग, गैस, एसिडिटी के चलते पेट फूलने की समस्या नहीं होगी जिससे पेट अंदर रहेगा। इसके अलावा और भी दूसरी जगहों का फैट एक्सरसाइज की मदद से कम होता है और आप लंबे समय तक जवां और हेल्दी बने रह सकते हैं।

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

मूवमेंट बंद न करें –

घंटों तक बैठकर जल्दी-जल्दी काम खत्म करने की जगह बीच-बीच में ब्रेक लें। ये आदत भी फैट बर्न करने में बहुत हेल्प करती है। ब्रेक में सीढ़ियां उतरने-चढ़ने जैसी एक्सरसाइज या मार्केट से कुछ घर का सामान ले आना जैसी छोटी-मोटी एक्टिविटीज से ही काफी फर्क पड़ता है।

खाने पर रखें नजर –

सुबह से लेकर रात तक आप क्या खाते हैं इस पर पैनी नजर रखें तभी आप वजन कम करने के टारगेट को जल्द पूरा कर सकते हैं। नाश्ते में प्रोटीन लिया या नहीं, पानी पर्याप्त मात्रा में पिया या नहीं, इसका ध्यान रखें। अगर एक दिन मिस हो गया तो अगले दिन सख्ती से इनका पालन करें।

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

error: Content is protected !!