कोरोना का कहर, अगले 21 दिनों के लिए विस्तारा ने निरस्त की सभी उड़ानें, कई और फ्लाइट रद्द… जानिए…

इंदौर देश में कोरोना का संक्रमण बेकाबू हो गया है। हर दिन रिकॉर्ड मरीज मिल रहे हैं। दूसरी ओर अब इसका असर हवाई सफर पर भी पड़ा है।



मध्यप्रदेश की आर्थिक &राजधानी इंदौर में एक दिन में 8 फ्लाइट निरस्त हो गया है।
बताया जा रहा है कि यात्रियों की कमी के करण एक दिन में 8 फ्लाइट निरस्त हो गया है। दूसरी ओर विस्तारा ने अगले 21 दिनों के लिए अपने उड़ाने निरस्त कर दिया है। जानकारी के अनुसार कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते इंदौर से जबलपुर, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु और लखनऊ की फ्लाइट निरस्त हो गया है।

गौरतलब है कि इंदौर में केस हर दिन बढ़ रहे हैं। जिला प्रशासन कोरोना के रोकथाम को लेकर तमाम प्रयास कर रहे हैं बावजूद केस में कमी नहीं होने से चिंता बढ़ गई है।

error: Content is protected !!