PM Kisan Samman Nidhi योजना में बड़ा बदलाव ! 12 करोड़ रजिस्टर किसानों पर होगा असर, क्या बदलाव हुए… जानिए…

नई दिल्ली. मोदी सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने के लिए साल में 6 हजार रुपए खाते में ट्रांसफर करती है। हाल ही में सरकार ने पीएम किसान योजना की 10वीं किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर की है। बता दें कि सरकार 6 हजार रुपए की रकम तीन किस्तों में खाते में ट्रांसफर करती है। लेकिन अभी खबर आ रही है कि सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि में बड़ा बदलाव किया है। बताया जा रहा है कि योजना में किए गए बड़े बदलाव का 12 करोड़ रजिस्टर किसानों पर पड़ेगा।



केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना में बड़ा बदलाव किया है। अब तक किसान रजिस्ट्रेशन के बाद अपना स्टेटस, आवेदन की क्या स्थिति है, आपके बैंक अकाउंट में कितनी पैसा आया या कब आया है आदि खुद चेक कर सकते थे। लेकिन, अब किसान ऐसा नहीं कर पाएंगे। अब तक कोई भी किसान पीएम किसान पोर्टल पर जाकर अपना आधार नंबर, मोबाइल या अकाउंट नंबर या अपनी किस्त का स्टेटस जान सकता था। लेकिन अब किसान अपने मोबाइल नबंर के जरिये ये स्टेटस नहीं देख सकेंगे। अब किसान सिर्फ अपने आधार और बैंक अकाउंट के जरिये ही स्टेटस चेक कर सकेंगे।

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय में पं. जवाहरलाल नेहरू की जन्म जयंती एवं बाल दिवस के उपलक्ष्य पर आनंद मेला आयोजित, छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक लिया भाग

हालांकि, इससे किसानों पर असर जरूर पड़ेगा। पहले किसान मोबाइल नंबर से स्टेटस चेक करने में आसानी होती थी जिससे नुकसान भी हो रहे थे। दरअसल, बहुत से लोग किसी भी मोबाइल नबंर से स्टेटस चेक कर लेते थे और कई बार दूसरे लोग जानकारियां ले लेते थे। इस तरह की हरकतों को रोकने के लिए सरकार ने ये बाद फैसला लिया है। इसके अलावा पहले ही इस योजना में केवाईसी (KYC) अनिवार्य कर दिया गया है।

इसे भी पढ़े -  Akaltra News : भिलाई में आयोजित पॉवर स्पोर्ट्स फेस्टिवल ऑफ छत्तीसगढ़ में लटिया गांव के वेटलिफ्टर धनंजय यादव ने जीता स्वर्ण पदक

जानिए इसके प्रोसेस
आधार आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण के लिए किसान कॉर्नर में ‘ईकेवाईसी’ विकल्प पर क्लिक करें
बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क करें.

क्या है पीएम किसान योजना
गौरतलब है कि पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojna) स्कीम के तहत लाभार्थी किसान परिवारों को हर साल 6,000 रुपये सीधे किसान के खाते में भेजी जाती है, जो 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में दी जाती है। इसके तहत किसानों के खाते में 10 किस्त भेजी जा चुकी है। अगर आपके खाते में अभी तक पैसा ट्रांसफर नहीं हुआ है तो सबसे पहले अपना स्टेटस और बैंक खाता चेक करें।

इसे भी पढ़े -  Akaltra News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में मनाया गया जनजाति गौरव दिवस, बिरसा मुंडा के जीवन और आदिवासी समुदाय के प्रति उनके योगदान को किया गया याद

error: Content is protected !!