Yuvraj singh baby boy : युवराज सिंह के घर आया नन्हा मेहमान, पत्नी हेजल ने दिया बेटे को जन्म, क्रिकेटर ने की ये अपील…

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह एक बच्चे के पिता बन गए हैं। 40 वर्षीय युवराज ने मंगलवार देर रात ट्वीट कर यह जानकारी अपने प्रशंसकों से साझा की। उन्होंने यह खुशखबरी अपने ट्विटर अकाउंट से साझा करते हुए सभी से निजता का सम्मान करने की गुजारिश भी की।



युवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा, “हमारे सभी प्रशंसकों, परिवार और दोस्तों के लिए, हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आज भगवान ने हमें एक बच्चे का आशीर्वाद दिया है। हम इस आशीर्वाद के लिए भगवान को धन्यवाद देते हुए अपने बच्चे का दुनिया में स्वागत करते हैं और चाहते हैं कि आप हमारी निजता का सम्मान करें। “बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज ने 2012 में कैंसर की बीमारी से ठीक होने के बाद नवंबर 2015 में ब्रिटिश नागरिक हेजल कीच से सगाई की थी और इसके एक साल बाद नवंबर 2016 में दोनों एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बड़ेसीपत गांव में रजत जयंती के अवसर पर किसान सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू हुए शामिल, शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील

युवी के नाम से मशहूर युवराज सिंह के अंतरराष्ट्रीय करियर बेहद शानदार रहा। उन्होंने 17 साल के अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 402 मैच खेले और इस दौरान 11778 रन बनाए। युवराज ने इस बीच 17 शतक और 71 अर्धशतक भी जड़े। उन्होंने गेंदबाजी में भी अहम योगदान दिया और 148 विकेट चटकाए। युवराज ने एकदिवसीय क्रिकेट में सात मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी जीता। उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम ने 2011 का विश्व कप भी जीता था। तब युवी ने 350 से अधिक रन और 15 विकेट हासिल किए थे।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : गोवर्धन पूजा पर मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने कलमी गांव में गौ माता की पूजा-अर्चना, गौ माता को कराया भोजन

युवराज ने साल 2000 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था और इसके बाद 2019 में उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया।

error: Content is protected !!