बॉलीवुड की फ़िल्म इंडस्ट्री में बहुत सारी प्रेम कहानियाँ ऐसी हैं जो अधूरी ही रह गई लेकिन आज भी पूरी फिल्म इंडस्ट्री में उन अधूरी प्रेम कहानी की चर्चा होती रहती है. इन प्रेम कहानियों की नींव झूठ पर टिकी हुई थी लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो यह प्रेम कहानिया थोड़े समय के लिए भी नही टिकी. अगर सीधे शब्दों में बोला जाए तो प्रेम कहानी तो शुरू हुई लेकिन ज्यादा समय तक नही चल पाई.
यह प्रेम कहानी और किसी की नही बल्कि बॉलीवुड के नामी अभिनेता सनी देवल की और सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह की थी लेकिन जब अमृता सिंह को सनी देवल की सच्चाई के बारे में पता चला तो सब कुछ बदल गया और सनी की सच्चाई जानने के बाद अमृता सिंह ने घंटो आँसू भी बहाए थे. जिसके चलते वर्तमान समय मे हर जगह इन्ही की चर्चा हो रही है.
सनी देवल से करती थी अमृता सिंह बेहद प्यार, हर तरफ थे दोनो की प्रेम कहानी के चर्चे
सनी देवल बॉलीवुड के बहुत बड़े सितारे है जिन्होंने अपने बॉलीवुड के बाद काफी सारी हिट फिल्में दी थी. सनी देवल को बॉलीवुड की लगभग सभी अभिनेत्रिया पसन्द करती थी. उन्ही में से एक अमृता सिंह भी थी.
सनी देवल और अमृता सिंह ने साथ मे काफी सारी फिल्मो में काम किया है और इसी वजह से दोनो एक-दूसरे के बेहद करीब थे. आपको बता दे कि सभी लोगो का यह मानना था कि सनी देवल और अमृता एक-दूसरे के साथ रिश्ते में है और एक-दूसरे को बेहद पसन्द करते है लेकिन फिर एक दिन सब कुछ बदल गया. ऐसा इसलिए क्योंकि सनी देवल की सच्चाई सभी को पता लग गई जिसके चलते अमृता भी काफी मायूस हुई थी.
सनी देवल पहले से ही शादी-शुदा थे, सच्चाई का पता लगने के बाद अमृता ने बहाए थे घंटो आँसू
सनी देवल इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने पुराने रिश्तों की वजह से सुर्ख़ियो में बनी हुई हैं जिसके बारे में किसी को भी नही पता था. आपको बता दे कि सनी देवल की प्रेम कहानी अमृता सिंह के साथ चर्चे थी लेकिन बाद में पता चला कि सनी देवल ने पूरे बॉलीवुड से यह सच्चाई छुपा कर रखी थी कि वह शादी शुदा है.
यही कारण है जब अमृता सिंह को इस सच्चाई का पता चला तो वह घंटों रोई थी क्योंकि वह सनी से बेहद प्यार करती थी. अमृता के साथ-साथ पूरे बॉलीवुड को भी सनी देवल की सच्चाई का पता लगने के बाद काफी बड़ा झटका लगा था. लेकिन यह बात भी सत्य है की सनी देवल की इस सच्चाई से अमृता सिंह का दिल टूट गया था.