रायगढ़: जिले के नेशनल हाइवे में चपले गांव के पास हुए एक दुखद हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई है। यह हादसा टावर शिफ्टिंग के दौरान हुआ है। वहीं एक मजूदर घायल है। यहां CSPTCL टावर की शिफ्टिंग कर रही थी।
रायगढ़ जिले में टावर लाइन शिफ्टिंग हादसे को लेकर CM भूपेश बघेल ने दुख जताया है, हादसे में 4 श्रमिकों की मौत हुई है वहीं एक श्रमिक घायल है।