Bachchhan Paandey: अब ओटीटी पर धमाल मचाएंगे अक्षय कुमार, जानिए… कब और कहां देख सकेंगे… बच्चन पांडे

होली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ अब जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। प्राइम वीडियो ने सोमवार को अक्षय कुमार की इस एक्शन-कॉमेडी फिल्म के विशेष स्ट्रीमिंग प्रीमियर की घोषणा की है। फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा कृति सेनन, जैकलीन फर्नांडिस, अरशद वारसी भी नजर आए थे।



फिल्म की कहानी का बात करें तो बच्चन पांडे एक गैंगस्टर (अक्षय कुमार) और एक महत्वाकांक्षी निर्देशक मायरा देवेकर (कृति सेनन) की कहानी है जो वास्तविक जीवन के गैंगस्टर पर एक बायोपिक बनाने का फैसला करती है। रिसर्च के दौरान उसे वाघवा के सबसे खतरनाक गैंगस्टर के बारे में पता चलता है जिसकी एक आंख पत्थर की है और वह लोगों को मारते वक्त जरा भी दया नहीं दिखाता। इतने खूंखार गैंगस्टर के बारे में जानकर मायरा उस पर फिल्म बनाने की ठानती है। इस बीच फिल्म में दिलचस्प मोड़ भी देखने को मिलता है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

बता दें कि बच्चन पांडे को भारत और दुनियाभर के 240 देशों में 15 अप्रैल 2022 से स्ट्रीम किया जा सकेगा। इस बारे में अक्षय कुमार ने कहा, ‘बच्चन पांडे एक आउट-एंड-आउट कॉमेडी-एंटरटेनर हैं और मैं इस फिल्म को उन दर्शकों के सामने लाने के लिए काफी उत्साहित हूं जो मनोरंजन की खुराक से चूक गए हैं। एक्शन, ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म का दर्शक 15 अप्रैल से अपने लिविंग रूम में आराम से आनंद ले सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको फिल्म देखने में उतना ही मजा आएगा, जितना हमें इसे फिल्माने में आया है।’

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

error: Content is protected !!