रेल यात्रियों को अभी नहीं मिलेगी राहत, इतने दिनों तक और रद्द रहेगी….छत्तीसगढ़ से गुजरनी वाली ये ट्रेनें

बिलासपुर. ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच रेल यात्रियों के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। दो महीने से रद्द चल रही ट्रनों की समय अवधि को बढ़ा दिया गया है। रद्द ट्रेनों की अवधी में एक महीने का समय बढ़ाया गया है। एसईसीआर ने इसका आदेश जारी किया है।



इसे भी पढ़े -  CG IPS Transfer : छग के कई जिलों के SP बदले गए,पुलिस विभाग ने आदेश जारी किया, देखिए आदेश... किन्हें, कहां भेजा गया...

दो महीनों से रद्द है ट्रेन

बता दें कि 22 मेल-एक्सप्रेस और 12 पैसेंजर ट्रेन पिछले दो महीनों से रद्द है। इसी बीच रेल प्रशासन ने रद्द ट्रेनों की अवधि में एक महीने की बढ़ोतरी कर दी है। अवधि बढ़ने से डेली, विकली और बाई विकली ट्रेने प्रभावित होंगी।

इसे भी पढ़े -  Janjgir Update News : किसानों से रुपये लेने के वायरल वीडियो पर कलेक्टर ने दिए तत्काल जांच के निर्देश, कलेक्टर ने ये कहा...

error: Content is protected !!