बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, प्रदेश के कई IAS अधिकारियों का तबादला, इस जिले के कलेक्टर भी बदले.. पढ़िए

रायपुरः छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। राज्य सरकार ने मंगलवार को एक साथ आधा दर्जन से ज्यादा IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।



 

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी में प्रदेश के कुल 6 आईएएस अधिकारियों का नाम शामिल है। 2006 बैच के आईएएस अंकित आनंद का कद और बढ़ गया है। उन्हें बिजली विभाग के सचिव और बिजली कंपनियों के अध्यक्ष के साथ सीएम सचिवालय में सचिव बनाया गया है। वहीं गरियाबंद जिले के कलेक्टर नम्रता गांधी को मंत्रालय बुलाया गया। उनके स्थान पर अब प्रभात मलिक को गरियाबंद जिले का कलेक्टर बनाया गया है।

इसे भी पढ़े -  Raipur : श्री दूधाधारी मठ में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया गोवर्धन पूजा का पर्व, अन्नकूट महोत्सव राउत नाच एवं बाजे-गाजे के साथ संपन्न

error: Content is protected !!