Jio ग्राहकों को बड़ा झटका, 20% तक बढ़ गए इन प्लान्स के दाम, अब देने होंगे इतने पैसे…देखिए

नई दिल्लीः देश की मशहुर टेलीकॉम कंपनी जियो ने अपने करोड़ों ग्राहकों को एक बार फिर बड़ा झटका दिया है। जियो ने चुपके से कई प्लान्स के दाम बढ़ा दिए है। टेलीकॉम कंपनी ने अपने प्लान्स की कीमत में 20 परसेंट तक इजाफा किया है। हालांकि ये प्लान्स जियो फोन के लिए ही है।



JIO plan Price Hike  : Jio Phone का 155 रुपये में आने वाला रिचार्ज अब 186 रुपये का हो गया है। इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। वहीं 185 रुपये का प्लान अब 222 रुपये का हो गया है। इस प्लान में भी यूजर्स को 28 दिनों की ही वैलिडिटी मिलती है। हाल में ही कंपनी ने 749 रुपये के प्लान की कीमत 899 रुपये कर दी है।

Jio Recharge Plan

जियो फोन यूजर्स को बेस प्लान के लिए 186 रुपये खर्च करने होंगे। पहले यह प्लान 155 रुपये में आता था। इसमें यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी के लिए 1GB डेली डेटा मिलता है। वहीं 222 रुपये के प्लान में यूजर्स को 2GB डेली डेटा मिलता है। FUP लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 64Kbps की स्पीड से डेटा मिलता रहेगा। दोनों ही प्लान्स में 28 दिनों की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS मिलते हैं।

वही 899 रुपये (पहले 749 रुपये) वाले Jio Phone Plan में यूजर्स को 336 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों के लिए 2GB डेटा और पूरे प्लान में कुल 24GB डेटा मिलेगा। रिचार्ज में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलेगी, जबकि प्रत्येक 28 दिनों पर 50 SMS मिलेंगे। इन प्लान्स में यूजर्स को जियो ऐप्स का कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

error: Content is protected !!