मुंबई। छोटे पर्दे पर अपनी अदाकारी से सबका दिल जीतने वाली श्वेता तिवारी इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं। टीवी की पॉपुलर अदाकारा श्वेता तिवारी 41 की उम्र में भी बड़ी-बड़ी हसीनाओं को मात देती हैं। आज भी एक्ट्रेस अपने हुस्न और स्टाइल से लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाए हुए हैं।
श्वेता तिवारी की बोल्ड और हॉट अदाओं के चर्चे आज भी सुनने को मिलते हैं। हाल ही में श्वेता ने अपने इंस्टा हैंडल से कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें उनका देसी अवतार देखने को मिल रहा है। इन तस्वीरों में उनका लुक देखकर फैंस का दिल जोरो से धड़कने लगा है।
श्वेता तिवारी की इन तस्वीरों में उन्होंने रेड कलर की फ्रिल डिजाइन वाली साड़ी पहन रखी है, जिसके साथ उन्होंने डीपनेक ब्लाउज कैरी किया है। उनके इस ब्लैक ब्लाउज पर गोल्डन कलर की कढ़ाई की गई है।
इसके साथ ही अदाकारा ने अपने ट्रेडिशनल लुक को पूरा करने के लिए स्मोकी आईज, न्यूड मेकअप किया है और बालों को वेवी स्टाइल में ओपन रखा है। श्वेता ने अपने इंडियन लुक को वेस्टर्न टच देने के लिए स्टाइलिश ब्लाउज और साड़ी के ऊपर एक बैल्ट भी वीयर की है, जो उनके फैशन को ऑन पॉइंट बना रही है।
इसके अलावा श्वेता ने मिनिमल ज्वेलरी का इस्तेमाल करने हुए सिर्फ कानों में लॉन्ग इयरिंग पहने हुए हैं। सभी फोटोज में एक्ट्रेस एक से बढ़कर एक कातिलाना अदाएं दिखा रही हैं, जिनको देख लोग मदहोश हुए जा रहे हैं और श्वेता के पोस्ट पर लाइक्स के जरिए जमकर प्यार लुटा रहे हैं।