Chhattisgarh Corona Update: राज्य में तेज हुई कोरोना की रफ्तार, मिले 600 से ज्यादा नए मामले…पढ़िए

रायपुर. छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 627 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में शुक्रवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 11,61,881 हो गई। राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि आज 22 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई, वहीं 422 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की। राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मृत्यु हुई है।



इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : पटाखा फोड़ने से मना करने पर फिर विवाद, चली चाकू, रॉड और डंडे से हमला, शिक्षक और उनके शिक्षक भाई पर चाकू से हमला, पिता और बहन पर रॉड और डंडे से किया वार...

अधिकारियों ने बताया कि आज संक्रमण के 627 नए मामले आए हैं। इनमें रायपुर से 100, दुर्ग से 91, राजनांदगांव से 75, बालोद से 22, बेमेतरा से 43, कबीरधाम से सात, धमतरी से 12, बलौदाबाजार से 21, महासमुंद से 30, गरियाबंद से तीन, बिलासपुर से 41, रायगढ़ से 29, कोरबा से 44, जांजगीर-चांपा से 26, मुंगेली से पांच, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 11, सरगुजा से 20, कोरिया से पांच, सूरजपुर से 10, बलरामपुर से एक, जशपुर से 11, बस्तर से 10, कोंडागांव से तीन, दंतेवाड़ा से एक, कांकेर से पांच और नारायणपुर से एक मामला शामिल है।

इसे भी पढ़े -  Sakti FIR : ठठारी गांव में गाड़ी रखने को लेकर 2 रिटायर्ड प्रोफेसर के परिवार के बीच में हुआ विवाद, दोनों पक्षों में हुई मारपीट, दोनों पक्ष के 7 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,61,881 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,44,048 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 3778 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 14,055 लोगों की मौत हुई है।

error: Content is protected !!