SBI की तिजोरियों से गायब हुए 11 करोड़ रुपये के सिक्के, CBI ने 25 जगहों पर की छापेमारी

राजस्थान के करौली में एसबीआई (SBI) की एक शाखा में अनोखी चोरी का मामला सामने आया है. बैंक की तिजोरी से 11 करोड़ रुपये के सिक्के गायब हो गए हैं, जिसके बाद केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI)ने राजस्थान उच्च न्यायालय (Rajasthan High Court) के आदेश के बाद 13 अप्रैल को मामला दर्ज किया था. अब चोरी के इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है. गुरुवार को सीबीआई की टीम ने देश के विभिन्न शहरों में 25 स्थानों पर तलाशी ली.



 

 

गुरुवार को सीबीआई ने 25 जगहों पर की छापेमारी
सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि चोरी के इस मामले में गुरुवार को दिल्ली, जयपुर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, अलवर, उदयपुर और भीलवाड़ा में लगभग 15 तत्कालीन बैंक अधिकारियों और अन्य के परिसरों में एसबीआई, मेहंदीपुर बालाजी में 11 करोड़ रुपये के सिक्कों में धोखाधड़ी के आरोप में 25 स्थानों पर तलाशी ली. ये चोरी का मामला पिछले साल अगस्त 21 का है जब करौली एसबीआई ब्रांच में सिक्के गायब हुए थे.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : चंद्रपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ओमप्रकाश देवांगन के अथक प्रयासों से लंबे समय अधूरे पड़े गौरव पथ निर्माण कार्य हुआ शुरू, 25 अप्रैल से 10 मई तक भारी वाहनों के आवागमन को लेकर पूर्ण प्रतिबंधित

 

 

हाईकोर्ट में चोरी का केस दर्ज

सीबीआई ने राजस्थान, जयपुर के उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में 13.04.2022 को मामला दर्ज किया था और पुलिस स्टेशन टोडाभीम, करौली (राजस्थान) में पहले दर्ज की गई जांच को अपने हाथ में ले लिया था. तलाशी के दौरान बरामद आपत्तिजनक दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी में महिलाओं और युवतियों को 30 दिवसीय दिया जा रहा निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण, आत्मनिर्भर बनाने की जा रही कोशिश

 

 

साल 2021 में गायब हुए थे 11 करोड़ के सिक्के

यह मामला तब सामने आया था जब भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की शाखा ने अगस्त, 2021 में अपने कैश रिजर्व में गड़बड़ी का संकेत देने वाली प्रारंभिक जांच के बाद पैसे की गिनती करने का फैसला किया था. सिक्कों की गिनती का जिम्मा एक निजी आउटसोर्स वाले को दिया गया था. इस गिनती में पता चला कि बैंक की तिजोरी से 11 करोड़ रुपये से अधिक के सिक्के गायब थे. उस समय केवल 3000 सिक्कों से भरे बैग जिसमें 2 करोड़ रुपये थे उन्हें आरबीआई में जमा कराया गया था.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : चंद्रपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ओमप्रकाश देवांगन के अथक प्रयासों से लंबे समय अधूरे पड़े गौरव पथ निर्माण कार्य हुआ शुरू, 25 अप्रैल से 10 मई तक भारी वाहनों के आवागमन को लेकर पूर्ण प्रतिबंधित

Related posts:

error: Content is protected !!