Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा के सामने तोषू ने कही ऐसी बात, शर्म से झुक जाएगा हर मां का सिर. पढ़िए..

टीआरपी लिस्ट में पहले पायदान पर रहने वाले टीवी शो ‘अनुपमा’ का सोमवार का एपिसोड बहुत जोरदार रहा। बा ने हाथ जोड़कर छोटी अनु से माफी मांगी और अनुपमा को अपने बड़े बेटे तोषू का सारा सच पता चल गया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शो का अपकमिंग एपिसोड और भी जोरदार रहने वाला है। शो के मंगलवार के एपिसोड में वो होगा जिसका दर्शकों को ना जाने कब से इंतजार था। अनुपमा तोषू को अपना रौद्र रूप दिखाएगी और राखी दवे भी उसका पूरा साथ देगी।



 

 

 

 

तोषू ने मां के सामने किया ऐसी भाषा का इस्तेमाल
अनुपमा के मंगलवार के एपिसोड का प्रोमो वीडियो रिलीज कर दिया गया है जिसमें आप तोषू अपनी सारी हदें पार करते देख सकते हैं। मंगलवार के एपिसोड में तोषू सारी तमीज भूलकर अपनी मां के सामने सारी हदें पार करता दिखाई पड़ेगा। तोषू अपनी मां के सामने ऐसी भाषा और ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करेगा जिसे सुनकर कोई भी मां अपने कान बंद कर लेगी।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

 

 

 

 

 

घटिया हरकतों पर ये सफाई देगा अनु का बेटा तोषू
अनुपमा जब गलती से एक ऑडियो मैसेज सुन लेगी तो उसे अपने बेटे की करतूत और राखी दवे की नाराजगी की वजह पता चल जाएगी। इसके बाद वह तोषू को बहाने से दूसरे कमरे में बात करने के लिए ले जाएगी और फिर वहां पर तोषू अपनी मां को अपनी हरकतों की सफाई देते हुए कहेगा कि मैं हसबैंड हूं तो साथ ही साथ मर्द भी हूं।

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

 

 

 

“जो मुझे घर पर नहीं मिला वो मैं बाहर ढूंढने गया था”
तोषू घटियापन की सारी हदें पार करते हुए अपनी मां से कहेगा कि मर्द की अपनी जरूरतें होती है। वह अपनी मां से कहेगा कि जो मुझे घर पर नहीं मिला वो मैं बाहर ढूंढने गया था। इस पर अनुपमा भी रौद्र रूप में आ जाएगी और वह अपने बेटे को जोरदार तमाचा लगाते हुए कहेगी कि आज तुझसे एक मां नहीं बल्कि एक औरत बात करेगी।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

error: Content is protected !!