जांजगीर-चाम्पा. मालखरौदा पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ आरोपी शख्स को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
दरअसल, मालखरौदा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सिंघरा गांव में एक शख्स चोरी की बाईक छिपाकर रखा हुआ है. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और चोरी के बाइक के साथ आरोपी शख्स दिलचंद चौहान, डभरा थाना क्षेत्र के ओडेकेरा गांव निवासी को पकड़ा.
पुलिस ने आरोपी शख्स दिलचंद चौहान को गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा 41 (1-4), 379 के तहत जुर्म दर्ज किया है और उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.