LIC Policy: सरकार दे रही जबरदस्त ऑफर, केवल 70 रुपये के इन्वेस्टमेंट पर मिलेंगे 48 लाख रुपये; जल्द कर दें अप्लाई

LIC New Premium Endowment Policy: एक समझदार इंसान उसे कहा जाता है, जो अपने मौजूदा समय के साथ ही आने वाले भविष्य के बारे में पहले से प्लान करके चलता है. खासकर अनिश्चितता भरे दौर में भविष्य के लिए आर्थिक योजना बना लेना सही रहता है. आज हम आपको सरकार की एक ऐसी योजना के बारे में बताएंगे, जिसमें आप रोजाना 70 रुपये का निवेश कर मैच्योरिटी के वक्त 48 लाख रुपये हासिल कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि सरकार की वह योजना क्या है.



 

 

 

एलआईसी ने बाजार में उतारा ये प्लान

सरकार की ओर से यह योजना भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने लॉन्च की है. उसने अपना नया प्रीमियम इंडाउमेंट प्लान (New Premium Endowment) बाजार में उतारा है. LIC का यह प्लान छोटे निवेश और बड़े रिटर्न का वादा करती है. इस प्लान को लेकर आप अपने बच्चों की एजुकेशन, कर्ज का भुगतान और भविष्य की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. इसके साथ ही इसमें बीमा कवर और टैक्स से जुड़े दूसरे लाभ भी दिए गए हैं.

 

 

 

कौन कर सकता है अप्लाई

LIC के के मुताबिक जिन लोगों की उम्र 8 से लकर 55 साल तक है, केवल वही इस स्कीम में अप्लाई कर सकते हैं. अगर पॉलिसी के टर्म की बात करें तो वह 12 से 35 साल है. इसमें न्यूनतम सम एश्योर्ड की सीमा 1 रुपये और अधिकतम की कोई लिमिट नहीं रखी गई है. अगर 18 से 35 साल के बीच का कोई व्यक्ति इस प्लान को लेता है तो उसे रोजाना करीब 70 रुपये यानी साल में 26,534 रुपये का निवेश करना होगा. ऐसा करने पर उसे 10 लाख रुपये का सम एश्योर्ड मिलेगा. दूसरे साल में यह प्रीमियम घटकर 25962 हो जाएगा. इस प्रकार मैच्योरिटी होने पर आप 48 लाख रुपये हासिल कर सकते हैं.

 

 

कितनी भी रकम कर कीजिए निवेश

अगर योजना के बारे में पढ़कर आपका भी इसे लेने का मन बन गया है तो आप किसी भी नजदीकी LIC ऑफिस जाकर वहां पर इसे खरीद सकते हैं. आप चाहें तो इसमें कितना भी रकम निवेश कर सकते हैं. एलआईसी ऑफिस पहुंचने पर आप इस बारे में और विस्तार से जानकारी हासिल कर सकते हैं.

error: Content is protected !!