Big News : 7 जिलों के कलेक्टर सहित IAS अफसरों के तबादले, देखिए पूरी सूची, किन्हें, कहां पदस्थ किया गया…

भोपाल. देश के विभिन्न राज्यों में आईएएस अफसरों के तबादले किए जा रहे हैं. इसी बीच मध्यप्रदेश में भी बडे पैमाने पर ​रविवार को 11 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए, जिसमें से 7 जिलों के कलेक्टर का भी तबादला किया गया है. यह तबादले अचानक किए गए हैं.



11 आईएएस में से 7 जिलों के कलेक्टर बदले गए, उनके नाम हैं…
अक्षय कुमार- कलेक्टर, ग्वालियर
रविन्द्र कुमार चौधरी- कलेक्टर, शिवपुरी
शिवराज सिंह वर्मा- कलेक्टर, खरगौन
डॉ. फटिंग राहुल हरिदास- कलेक्टर, बड़वानी
कुमार पुरुषोत्तम- कलेक्टर, उज्जैन
आशीष वशिष्ठ- कलेक्टर, अनुपपुर
क्षितिज सिंघल- कलेक्टर, सिवनी
एम. सेलवेन्द्रन- आयुक्त, किसान कल्याण
कौशलेन्द्र विक्रम सिंह- अपर सचिव, मुख्यमंत्री
आशीष सिंह- MD, सड़क विकास निगम
सोनिया मीना- उप सचिव, मध्यप्रदेश
( सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया है आदेश )

error: Content is protected !!