छत्तीसगढ़: पद्म विभूषण डॉ तीजन बाई की बिगड़ी तबीयत, पैरालिसिस से जूझ रही है मशहूर पंडवानी गायिका. पढ़िए…

भिलाई: पद्म श्री सम्मानित प्रदेश की लोक कलाकर पंडवानी गायिका डॉ तीजन बाई की तबियत बिगड़ गई है. तीजन बाई फिलहाल लकवाग्रस्त है. उनका इलाज भिलाई के सेक्टर 9 अस्पताल में चल रहा था. लिक कलाकार ने वीडियो के माध्यम से बेहतर इलाज के लिए मदद की अपील की हैं. वीडियों में उन्होंने सीएम भूपेश बघेल और दुसरे जनप्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगाईं है.



इसे भी पढ़े -  जांजगीर बड़ी कार्रवाई : रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करते 16 वाहन पकड़ाए, 1 JCB और 15 ट्रैक्टर पर हुई कार्रवाई, शिवरीनारायण, बम्हनीडीह और पंतोरा क्षेत्र में हुई कार्रवाई, खनिज अधिनियम के तहत वसूला जाएगा जुर्माना, ड्राइवरों के लाइसेंस भी होंगे निरस्त, परिवहन विभाग को भेजा जाएगा प्रकरण...

 

 

 

बता दे कि दो बेटो के निधन के बाद से ही तीजन बाई का स्वास्थ्य खराब हो चला था. (Dr. Teejan Bai Health News) इसके बाद उन्हें पैरालिसिस की शिकायत भी हुई थी. उनका इलाज भिलाई में ही चल रहा था.

इसे भी पढ़े -  Pamgarh Suicide : पेड़ पर युवक ने लगाई फांसी, मर्ग कायम कर जांच में जुटी पामगढ़ पुलिस

error: Content is protected !!