आधार सेवा केंद्र के पुनः संचालन हेतु सशर्त अनुमति

जांजगीर-चांपा. कलेक्टर यशवंत कुमार द्वारा जिले के सभी आधार सेवा केंद्र, पोस्ट ऑफिस में संचालित आधार सेवा को पुनः प्रारंभ करने के लिए सशर्त अनुमति दी गई है। कलेक्टर कार्यालय से जारी पत्र के अनुसार आधार सेवा केंद्र के ऑपरेटर मास्क का प्रयोग करते हुए कार्य करेंगे। एक समय में केवल एक ही व्यक्ति को सुविधा प्रदान की जाएगी। आधार सेवा केंद्र में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने कहा गया है। प्रत्येक व्यक्ति का आधार बनाने अथवा अद्यतन के बाद में आधार के समस्त उपकरणों को सेनेटराइज करना होगा। कार्य के दौरान ऑपरेटर एवं स्टाफ ‌ का कोई भी कर्मचारी अपनी नाक, कान व मुह नहीं छुएंगें। किसी भी स्थिति में केंद्र में भीड़ उत्पन्न नहीं होने दी जाएगी। केंद्र के बाहर यदि एक से अधिक व्यक्ति हो तो आपस में 1 मीटर की दूरी का विशेष ध्यान रखेंगे। संचालकों को अपने सेंटर के सामने कोविद 19 की रोकथाम के दिशा निर्देश चस्पा करना होगा। पानी व साबुन की व्यवस्था करनी होगी। किसी भी स्थिति में बिना मास्क के कोई भी व्यक्ति केंद्र में प्रवेश नहीं करेगा।
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/v33uP3rD33Y”]



error: Content is protected !!