Prakriti Rakhi : बहेराडीह की महिलाएं पेड़-पौधों को बांधेगी राखी, 31 अगस्त को प्रकृति राखी तिहार मनाने उत्साह, वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल में ‘प्रकृति राखी’ की परिपाटी

जांजगीर-चाम्पा. बहेराडीह एक ऐसा गांव है, जहां के वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल में प्रतिवर्ष दो दिन राखी तिहार अर्थात रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है. बहेराडीह की महिलाएं और स्कूली बच्चे, रक्षाबंधन पर्व के दूसरे दिन पेड़-पौधों को राखी बांधकर प्रकृति को बचाने लोगों को सन्देश देते हैं. इस प्रकृति राखी तिहार में गांव की महिलाओं के अलावा जिले के महिला जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्त्ता, पर्यावरण प्रेमी और अधिकारी-कर्मचारी बड़े उत्साह पूर्वक शामिल होते हैं.



नारी शक्ति महिला ग्राम संगठन बहेराडीह की अध्यक्ष रम्भा और सचिव पुष्पा यादव ने बताया कि वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह में प्रतिवर्ष रक्षाबंधन का पर्व दो दिन मनाया जाता है. पहले दिन बहने अपने भाई के हाथ की कलाई में रक्षासूत्र बांधती हैं और दूसरे दिन पेड़ पौधों को राखी बांधकर प्रकृति की रक्षा का संकल्प और दुनिया को पर्यावरण संरक्षण का सन्देश देती हैं. प्रकृति राखी तिहार के दिन शाम को भोजली की विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर विसर्जन भी किया जायेगा. इस पर्व में महिला जनप्रतिनिधि, समाजसेविका, पर्यावरण प्रेमी, प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारियों को आमंत्रित किया गया है.

भोजली प्रतियोगिता 31 अगस्त को
नारी शक्ति महिला ग्राम संगठन बहेराडीह के पदाधिकारियों ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस बार भी भोजली प्रतियोगिता का आयोजन प्रकृति राखी तिहार के अवसर पर आयोजित की जा रही है. प्रतियोगिता में पहला पुरुस्कार ढाई हजार रूपये, दूसरा पुरुस्कार डेढ़ हजार रूपये, तीसरा पुरुस्कार एक हजार रूपये और तीन लोगों को पांच-पांच सौ रूपये सांत्वना पुरुस्कार समाजसेवी डॉ. सुरेश कुमार देवांगन के सौजन्य से प्रदान किया जायेगा. प्रकृति राखी तिहार और भोजली प्रतियोगिता कार्यक्रम कर्मा नर्तक दल, बाजे-गाजे के साथ आयोजित किया जायेगा.

error: Content is protected !!