जांजगीर-चाम्पा. बिर्रा पुलिस ने नाबालिग साली की अस्मत लूटने वाले आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. आरोपी जीजा का नाम राकेश डहरिया है. मामले में पुलिस की जांच चल रही है.
चन्द्रपुर-डभरा एसडीओपी बीएस खूंटिया ने बताया कि पीड़िता कल 6 जून को थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका जीजा राकेश डहरिया ( ग्राम – किकिरदा ) 10 अगस्त 2018 को नाबालिग लड़की के घर आया और लड़की की दीदी की तबियत खराब होने की बात कहकर उसे अपने घर ले गया. इस दौरान उसकी दीदी को जान से मार देने की धमकी देकर नाबालिग लड़की के साथ लगातार शारीरिक सम्बन्ध बनाया. इसके बाद उस नाबालिग लड़की को भगाकर उसका जीजस हिमाचल प्रदेश ले गया. लड़की की तबियत खराब होने पर गांव लौटे. इस बीच लड़की भागकर अपने घर पहुंची और परिजन को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद बिर्रा थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई. मामले में पुलिस ने आरोपी जीजा राकेश डहरिया के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366, 376, 506 और 6 पॉक्सो एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/H3YSck2Th0U”]