जांजगीर-चाम्पा. मालखरौदा के अमलीडीह गांव के क्वारेंटाइन सेंटर से महिला मजदूर का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था. कल उस महिला मजदूर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इस मामले में मालखरौदा बीएमओ कात्यायनी सिंह ने सक्ती एसडीएम को इस केंद्र में सैम्पल पेंडिंग नहीं होने की जानकारी दी थी, जिसके बाद 4 जून को महिला मजदूर समेत 30 मजदूरों को मुक्त कर दिया गया था.
इस बीच 7 जून की शाम को महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद यह भी पता चला कि महिला को क्वारेंटाइन सेन्टर से मुक्त किया जा चुका है. मजदूर का सैम्पल जांच के लिए गया है और रिपोर्ट पेंडिंग है, इसकी सही जानकारी मालखरौदा बीएमओ ने सक्ती एसडीएम को नहीं दी थी.
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सक्ती एसडीएम डॉ. सुभाष राज ने मालखरौदा बीएमओ को नोटिस जारी किया है.
महिला के कॉन्टैक्ट में आए 18 लोगों का लिया गया सैम्पल, सेंटर के दूसरे मजदूरों का भी लिया जाएगा सैम्पल
सक्ती एसडीएम डॉ. सुभाष राज ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव महिला के संपर्क में आए परिजन समेत 18 लोगों का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया है. क्वारेंटाइन सेंटर के अन्य मजदूरों के भी सैम्पल लेने के निर्देश दिए गए हैं.