Manjari Jaruhar IPS Biography: यह कहानी है एक ऐसी महिला पुलिस अधिकारी की, जिसे घर से लेकर कार्यक्षेत्र तक, हर जगह खुद को साबित करना पड़ा. काबिल होने के बावजूद इन्हें अलग तरह की परीक्षाएं देनी पड़ीं और पहली पोस्टिंग के लिए भी लंबा इंतजार करना पड़ा. हम बात कर रहे हैं रिटायर्ड महिला आईपीएस अधिकारी मंजरी जरुहर की. उन्होंने अपनी किताब ‘मैडम सर’ में पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए हैं.
First Lady IPS Officer: मंजरी जरुहर बिहार के काफी सम्मानित परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके परिवार में कई आईएएस और आईपीएस अफसर हैं. लेकिन उनके घर में उनकी पढ़ाई-लिखाई से ज्यादा फोकस इस बात पर रखा गया कि वह आगे जाकर एक अच्छी गृहिणी बन सकें. 19 साल की उम्र में उनकी शादी कर दी गई थी. उनके पति एक आईएफएस अधिकारी थे. ससुराल में मंजरी को काफी कुछ सहना पड़ा. उनके पति भी उन पर ध्यान नहीं देते थे. कुछ समय बाद दोनों अलग हो गए.
Manjari Jaruhar IPS Wikipedia: पति से अलग होने के बाद मंजरी के घरवाले उनकी दूसरी शादी करवाना चाहते थे. लेकिन उन्होंने अपनी जिंदगी की कमान अपने हाथों में लेने का फैसला लिया. मंजरी Patna Women’s College से इंग्लिश में ऑनर्स कर चुकी थीं. इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन किया और साथ में ही सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर दी. 1976 में यूपीएससी परीक्षा पास कर वह बिहार की पहली और देश की 5वीं महिला आईपीएस अधिकारी बन गईं.
Manjari Jaruhar UPSC: आमतौर पर आईपीएस अधिकारी बनने के बाद पहली पोस्टिंग एएसपी के तौर पर मिलती है. मंजरी को सीआईडी में एएसपी बना दिया गया था. वह डेस्क जॉब थी और मंजरी फील्ड पोस्टिंग चाहती थीं. फिर उन्होंने अपनी एक सहेली के पिता से बात की, जो उनके सीनियर थे और जल्द ही रिटायर होने वाले थे. उन्होंने मंजरी की फाइल आगे बढ़ाई और आखिरकार उन्हें सरकारी नौकरी में खुद को साबित करने का अवसर मिला. फिर उन्होंने अपने बैच के आईपीएस अधिकारी राकेश जरुहर से शादी कर ली थी.