नई दिल्ली: भारत में जारी World Cup 2023 में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान मुकाबले में आई “मैक्सवेल सुनामी” के बाद पूरा क्रिकेट जगत हैरान है. जो क्रिकेट पंडित मैक्सवेल को ओवर रेटिड (जरुरत से ज्यादा बड़ा) खिलाड़ी बताते थे, वो ही उनके सुनामी नाबाद दोहरे शतक के बाद मैक्सवेल को पलकों पर बैठा रहे हैं. वहीं कह रहे हैं कि मैक्सवेल जैसा कोई नहीं! करोड़ों फैंस इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को बड़ी संख्या में गूगल रहे है, उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं. चलिए मैक्सवेल से जुड़े वो तमाम पहलू जान लीजिए, जिनके बारे में आपको पहले नहीं ही पता होगा.
कुल इतनी नेटवर्थ=(कुल संपत्ति-कुल देनदारी)
ग्लेन मैक्सवेल करई साल से क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन उनकी ज्यादातर कमाई इंडियन प्रीमियर लीग से आती है. हालांकि, यह बात अलग है कि वह उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे, लेकिन फ्रेंचाइजी टीमों की बड़ी पसंद बने रहे. मैक्सवेल इसके अलावा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, आईपीएल, विज्ञापनों, निवेश और प्रॉपर्टी से भी कमाई करते हैं. और ये तमाम पहलू उनकी नेटवर्थ को खासा भारी-भरकम बनाते हैं. साल 2023 में ग्लेन मैक्सवेल की कुल नेटवर्थ भारतीय मुद्रा में करीब 98 करोड़ रुपये है.
करीब इतनी है मासिक और सालाना आय
मैक्सवेल की मासिक आय करीब 1.50 करोड़, तो वार्षिक आय 18 करोड़ रुपये है. इसमें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का अनुबंध और बीबीएल से होने वाली कमाई भी शामिल है. मैक्सवेल को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से प्रति वनडे मैच फीस 8.5 लाख रुपये, टी20 5.6 लाख और प्रति टेस्ट 11 लाख रुपये मैच फीस भी मिलती है.
आईपीएल के 14 सीजन से कमा चुके हैं इतनी मोटी रकम
इस साल आईपीएल शुरू होने से पहले आरसीबी ने मैक्सवेल को 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया. बहरहाल, अभी तक आईपीएल के कुल 24 सीजन में मैग्सवेल 63 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमाई कर चुके हैं. इन सीजनों में वह मुंबई इंडियंस, दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), किंग्स XI पंजाब (अब पंजाब किंग्स) और राॉयल चैलेंज बेंगलोर के लिए खेले हैं.
भारतीय मूल की हैं पत्नी मिनी रमन
मैक्सी की पत्नी मिनी रमन भारतीय मूल की हैं और दक्षिण भारत से आती हैं. कई साल रिश्ते में रहने के बाद मैक्सवेल ने विनी के साथ साल 2022 में हिंदू रीति-रिवाजों के साथ विवाह किया. विनी मेलबर्न में फार्मासिस्ट हैं. विनी की बहन मधु रमन भी मेलबर्न में नर्स के रूप में काम कर रही हैं.
मैक्सवेल का कार कलेक्शन भी जान लें
करीब सौ करोड़ की नेटवर्थ के मालिक ग्लेन मैक्सवेल वर्तमान में कई कारों के मालिक हैं. उनकी कुछ प्रसिद्ध कार मस्टैंग है, जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपये है. साथ ही, मैक्सी बीएमडब्ल्यू के भी मालिक हैं, जिसकी कीमत 80 लाख रुपये है. साथ ही, उनके पास सी क्लास की मर्सिडीज बेंज भी है.