जांजगीर-बलौदा. बलौदा वन परिक्षेत्र के पंतोरा सर्किल के सेक्टर-87 के जंगल में एक मादा चीतल भ्रमण कर रही थी. उसी समय वहां आवारा कुत्तों ने मादा चीतल को घेरकर दौड़ाया, जिससे बचने के लिए इधर-उधर भागी और वहां की नहर के पानी में गिर गई, जिसकी जानकारी मिलने पर वन अमला जंगल की ओर गया, जहां पर कुत्तों को भगाया गया, घायल मादा चीतल को उपचार के लिए बलौदा पशु चिकित्सालय लाया जा रहा था, तभी रास्ते में ही चीतल ने दम तोड़ दिया. वन विभाग के पशु चिकित्सक डॉक्टर प्रीति सोनी के द्वारा पोस्टमार्टम किया गया, जिसके बाद मादा चीतल का अंतिम संस्कार कराया गया.
इस दौरान वन विभाग के एसडीओ संचित शर्मा, वनपरिक्षेत्र अधिकारी केएन जोगी, डिप्टी रेंजर नीलाम्बर जायसवाल, सहित वन अमला मौजूद था.