जनता के भरोसे पर खरे उतरने का लें संकल्प : इंजी. रवि पांडेय, भड़ेसर और धनेली ग्राम पंचायत के सरपंचों व पंचों के कार्यभार ग्रहण समारोह में हुए शामिल

जांजगीर-चांपा. ‘शपथ ग्रहण समारोह मात्र एक औपचारिकता ही नहीं, बल्कि महान अवसर है कि जिस उद्देश्य से ग्रामवासी आप लोगों को जन प्रतिनिधि चुने है. उनके भरोसे पर खरे उतरने के लिए संकल्प लेने का है’. उक्त बाते ग्राम भड़ेसर के सरपंच एवं पंचगण के शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस सचिव इंजी. रवि पाण्डेय जी ने कही।




उन्होने आगे कहा, लोकतंत्र के चुनाव रूपी महाउत्सव का विशेष दिन है अब कल से ग्राम विकास के कार्य में सभी जनप्रतिनिधियों को लग जाना है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत भड़ेसर के नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती रामकुमारी-रामकुमार यादव, पंचगण एवं बद्री प्रसाद पाण्डेय, लखेश्वर प्रसाद पाण्डेय, भगवती पाण्डेय, जगदीश पाण्डेय, दिनेश पाण्डेय पूर्व जनपद सदस्य, राजेश पाण्डेय पूर्व उपसरपंच, नीलकंठ केंवट, ओंकारदत्त साहू, सुरेश यादव, जगदीश राठौर, संतोष केंवट, जोहन साहू, दरसराम मोंगरे, हेतराम यादव, डाॅ. समेलाल साहू, देवीलाल यादव, सनत यादव, शंकर साहू, चन्द्रभान सिंह राठौर, जगतराम केंवट एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
तत्पश्चात् ग्राम पंचायत धनेली के सरपंच संगीता-उमाकांत राठौर एवं पंचगण के शपथ ग्रहण मे शामिल हुए उसके बाद ग्राम पंचायत महंत के सरपंच बद्रीकाबाई-राजू सूर्यवंशी एवं पंचगण के शपथ ग्रहण में शामिल हुए तत्पश्चात् ग्राम पेण्ड्री (नवागढ़) के नव निर्वाचित सरपंच कुमारी सीमा श्रीकांत के पदभार समारोह में शामिल हुए। उसके बाद ग्राम पंचायत कर्रा के सरपंच श्रीमती सुनीता-लव कश्यप अंत में ग्राम कुलीपोटा के सरपंच श्रीमती विमला-ओमप्रकाश कुर्रे के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। साथ मंे उनके, प्रभाकर तिवारी पूर्व सरपंच कन्हाईबंद, भुवनेश्वर केशरवानी अध्यक्ष नगर पंचायत नवागढ़, पवन कश्यप,राकेश कहरा, संजय यादव पत्रकार, शाहरूख खान, नवल ताम्रकर, किशन बघेल, भोलू साहू, रामानुज कश्यप सहित सभी ग्रामपंचायतों के नागरिक एवं पंचगण उपस्थित थे।



error: Content is protected !!