थल सेना भर्ती रैली 16 से 25 अप्रैल तक कबीरधाम में

जांजगीर-चांपा. भारतीय थल सेना द्वारा भर्ती रैली का आयोजन कबीरधाम जिले ( कवर्धा ) के आउटडोर स्टेडियम में 16 अप्रैल से 25 अप्रैल तक किया जा रहा है। इच्छुक अभ्यर्थी 31 मार्च तक थल सेना की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती रैली में शामिल होने के लिए ऑनलाइन पंजीयन अनिवार्य है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक लिपिक, सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिंग, सैनिक ट्रेडमैन के पदों पर भर्ती की जाएगी। सैनिक सामान्य ड्यूटी के लिए 45ः अंकों के साथ दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसी प्रकार सैनिक लिपिक के पद के लिए कला, वाणिज्य अथवा विज्ञान विषय में 50 अंकों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण युवा पात्र होंगे। अधिक जानकारी के लिए भारतीय थल सेना की वेबसाइट डब्लू डब्लू डब्लू डॉट ज्वाइनइंडियनआर्मी डॉट एनआईसी डाॅट इन का अवलोकन कर सकते हैं।



इसे भी पढ़े -  Champa Murder Arrest : हत्या के फरार 2 आरोपी गिरफ्तार, 6 आरोपी और 2 नाबालिग की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी, ...इस बात को लेकर हुई थी हत्या, डिटेल में पढ़िए...

error: Content is protected !!