जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ के मिसदा गांव की नहर में नवजात बच्चे की तैरती हुई लाश मिली. नहर में नवजात की लाश मिलने की खबर के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. ग्रामीणों ने नवागढ़ पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस पहुंची और नवजात के शव को नहर से ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवाया.
नवागढ़ टीआई विवेक पांडेय ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है. नहर में नवजात की लाश मिलने की सूचना के बाद पुलिस टीम तत्काल पहुंची. नवजात के शव को बाहर निकलवा कर नवागढ़ हॉस्पिटल भेजा गया है.