जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के फरार 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. मामले के अन्य आरोपी अब भी फरार हैं. गिरफ्तार आरोपी के नाम शुभम उर्फ भोलू अनन्त और विशाल उर्फ लाला सूर्यवंशी है. मामला 20 दिन पहले 30 जनवरी का है. अकलतरा थाने में नाबालिग पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस जुर्म दर्ज कर जांच कर रही थी, वहीं आरोपी हो गए थे. पुलिस ने मामले के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया. अभी अन्य आरोपी फरार हैं. फरार आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है.