जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला थाना क्षेत्र के गोपालनगर में स्थित न्यूवोको सीमेंट प्लांट में मजदूर की मौत होने का मामला सामने आया है. वैगन में सीमेंट लोड करते मजदूर सीमेंट की बोरियों में दब गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
मजदूर की मौत के बाद परिजन और ग्रामीणों ने मुआवजा, नौकरी की मांग को लेकर हंगामा किया. मृतक मजदूर का नाम शिव खूंटे था, जो अर्जुनी गांव का रहने वाला था. माहौल गरमाने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और परिजन को प्रशासन के अधिकारियों ने चर्चा की. प्लांट प्रबन्धन के अधिकारियों द्वारा मुआवजा और नौकरी देने के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ. मामले में मुलमुला पुलिस जांच कर रही है.
घटना की पूरी जानकारी नहीं थी टीआई के पास
मामले को लेकर मुलमुला टीआई से जानकारी ली गई तो वे मृतक मजदूर का नाम नहीं बता पाए. अन्य जानकारी देने में भी वे बचते नजर आए. ऐसे में तमाम सवाल खड़े होना, लाजिमी है.