Press "Enter" to skip to content

पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है शिवरीनारायण : डाॅ महंत, विधानसभा अध्यक्ष ने किया शिवरीनारायण महोत्सव का शुभारंभ

जांजगीर-चांपा. शिवरीनारायण महोत्सव का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष डाॅ चरणदास महंत के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर महोत्सव का उद्घाटन कर उपस्थित लोगो को माधी मेला की शुभकामनाएं दी। डाॅ महंत ने कहा कि शिवरीनारायण धार्मिक स्थल है। छत्तीसगढ़ की जगन्नाथपुरी के नाम से यह विख्यात है। रामायण काल में माता शबरी की तपस्या भूमि रही है।

भगवान राम ने यहंा माता शबरी के हाथो से झूठे बेर खाए थे। प्राकृतिक रूप से नदियों के त्रिवेणी संगम की पवित्र भूमि है। यह पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत शिवरीनारायण की अध्यक्ष श्रीमती अंजनी तिवारी ने की। इस अवसर नगर पंचायत के पार्षदगण सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। अतिथियों का स्मृति चिंह भेंट कर सम्मानित किया गया।



Mission News Theme by Compete Themes.
error: Content is protected !!