बलरामपुर जिले के गैंगरेप का मामला विस में गूंजा, टीआई समेत 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड

रायपुर. विधानसभा में आज कांग्रेस विधायकों ने बलरामपुर जिले में नाबालिग से हुए सामूहिक दुष्कर्म का मामला उठाया. कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह ने आरोप लगाया कि इस मामले में पुलिस का रवैय्या बेहद गैरजिम्मेदराना रहा. मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी इस मामले में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए. सीएम भूपेश बघेल ने सदन में पूरे मामले में 7 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड किया है. बालिका के साथ रेप के मामले में उमेश बघेल टीआई बलरामपुर, अखिलेश सिंह एसआई बलरामपुर, केपी सिंह एसआई बलरामपुर, जोहन टोपो आरक्षण बलरामपुर, सुधीर सिंह आरक्षक साइबर सेल, अजय प्रजापत आरक्षक को सस्पेंड किया गया है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa RoadBlock FIR : चक्काजाम करने पर पार्षद सुनीता सिंह और दारा मिश्रा समेत अन्य लोगों के खिलाफ हुई FIR, वार्ड में टेपनल से गन्दा पानी आने को लेकर किया था चक्काजाम, अकलतरा-बलौदा मार्ग बंद रहा साढ़े 3 घण्टे, अकलतरा के संजयनगर का मामला

error: Content is protected !!