Press "Enter" to skip to content

ब्लॉक टेक्नालॉजी मैनेजर के पद हेतु अंतिम पात्र अभ्यर्थियों की प्राविधिक चयन सूची जारी

जांजगीर-चांपा. उप संचालक कृषि जांजगीर द्वारा एक्सेटेंशन रिफार्म्स ‘‘आत्मा योजनांतर्गत ब्लॉक टेक्नालॉजी मैनेजर एवं असिस्टेंट टेक्नालॉजी मैनेजर के रिक्त पदों को भरने हेतु दावे आपत्तियों के निराकरण के बाद तैयार अंतिम पात्र अभ्यर्थियां में से आरक्षणवार मेरीट क्रम के अनुसार प्राविधिक चयन सूची जारी कर दी गई है।
कलेक्टर कार्यालय जांजगीर-चांपा से प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लॉक टेक्नालॉजी मैनेजर के पद हेतु चयनित आवेदनों के नाम इस प्रकार है। विकास वर्मा अनारक्षित मुक्त, सौरभ कुमार अनारक्षित मुक्त, श्री पवन कुमार अनारक्षित मुक्त, धनेश्वर अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त, कुमारी तोषी भगत अनुसूचित जनजाति मुक्त, विनोद कुमार अनुसूचित जनजाति महिला प्रवर्ग, असिस्टेंट टेक्नालाजी मैनेजर पद हेतु प्रगति सिंह अनारक्षित मुक्त, प्रेमनारायण अनारक्षित मुक्त, चंद्रिका सेठ अनारक्षित मुक्त, माधुरी अनारक्षित मुक्त, देवकुमार कश्यप अनारक्षित मुक्त, राधिका अनारक्षित महिला, लता साहू अनारक्षित महिला, भुवनेश्वर वर्मा, अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त, अनुभा साहू अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, विरेन्द्र कुमार अनुसूचित जाति मुक्त, कृति निगम अनुसूचित जाति मुक्त, बजरंग बली अनुसूचित जनजाति मुक्त,अमलदीप मिंज अनुसूचित जनजाति मुक्त, संध्या बैरागी अनुसूचित जनजाति मुक्त और पूर्णिमा अनुसूचित जनजाति महिला चयनित हुई है। उपरोक्त चयनित अभ्यर्थियों के चयन संबंधी दावा-आपत्ति 25 फरवरी तक कार्यालयीन अवधि में आमंत्रित किया गया है। दावा-आपत्ति कार्यालय प्रोजेक्ट डायरेक्टर आत्मा एवं उप संचालक कृषि जिला जांजगीर-चांपा में प्रस्तुत किया जा सकता है। समय उपरांत प्राप्त दावा पर विचार नहीं किया जाएगा।



Mission News Theme by Compete Themes.
error: Content is protected !!