महिला से छेड़छाड़ का मामला, तीन आरोपी गिरफ्तार, तीनों आरोपी दौलतराम सिदार, अनित सिदार और श्यामकुमार सिदार को भेजा गया जेल

जांजगीर-चाम्पा. डभरा थाना क्षेत्र के सकराली गांव की महिला से छेड़खानी के मामले में 3 आरोपियों को एफआईआर के बाद कुछ ही घण्टे में गिरफ्तार किया गया है और तीनों आरोपी दौलतराम सिदार, अनित सिदार और श्यामकुमार सिदार को जेल भेज दिया गया है.
डभरा टीआई जितेंद्र बंजारे ने बताया कि कल 25 की रात सकराली की महिला, साराडीह गांव साधु मेला देखने गई थी. यहां गांव के तीन युवक, महिला का पीछा करते रहे और अश्लील इशारा भी करते रहे. बाद में युवकों ने अश्लील गाली-गलौज भी की और छेड़खानी की. मामले की रिपोर्ट महिला ने डभरा थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद तीनों आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.



इसे भी पढ़े -  Champa Big News : गुंडा बदमाश 2 सगे भाई की गिरफ्तारी, पुलिस ने जुलूस निकाला, बदमाशों ने कान पकड़कर कहा, 'मारपीट करना पाप है, कानून हमारा बाप है'

error: Content is protected !!