राज्यसभा में छग की 2 सीट समेत 17 राज्यों की 55 सीटों के लिए 26 मार्च को वोटिंग By Khabar CG News on February 26, 2020 9:54 PM | छत्तीसगढ़, देश-विदेश and राजनीति नई दिल्ली. राज्यसभा में छग की 2 सीटों के साथ ही 17 राज्यों की 55 सीटों के लिए 26 मार्च को वोटिंग होगी. छग में 2, महाराष्ट्र में 7, तमिलनाडु में 6, पश्चिम बंगाल में 5 सीटें खाली होगी. इन सीटों के लिए 6 मार्च से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. इसे भी पढ़े - IIT, IIIT, IIM और NIT से नहीं की पढ़ाई, न ही हैं कोई इंजीनियर, बस ग्रेजुएशन करके पाईं रिकॉर्ड सैलरी पैकेज.. #Dilli #RajyaSabha #Chhattisgarh #KhabarCGNews