जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ ब्लाक के संकुल केन्द्र अवरीद के शास. पूर्व माध्य. शाला अवरीद में रंगारंग वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों ने देशभक्ति, छत्तीसगढ़ी संस्कृति, शिक्षा, नशा उन्मूलन सहित बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुश्री शशिकांता राठौर वरिष्ठ अधिवक्ता जांजगीर रही। अध्यक्षता नगर पालिका जांजगीर के अध्यक्षता भगवान दास गढ़वाल ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में सरपंच श्रीमती सरोज यशवंत साहू, बीईओ विजय लहरे, बीआरसी श्रीमती ऋषिकांता राठौर सहित पंचगण व शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका श्रीमती सुमनकांता राठौर ने किया।