कैबिनेट की बैठक 29 फरवरी को मुख्यमंत्री निवास में होगी, मुख्यमंत्री शामिल होंगे गिरौदपुरी मेले में

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक 29 फरवरी को मुख्यमंत्री निवास रायपुर में होगी। पहले केबिनेट की यह बैठक कोरबा जिले के सतरेंगा में आयोजित होने वाली थी। मुख्यमंत्री श्री बघेल 29 फरवरी को गिरौदपुरी मेले में शामिल होंगे। मंत्री एवं समाज के गुरू रूद्रकुमार ने आज यहां मुख्यमंत्री से मुलाकात कर गिरौदपुरी में गुरू दर्शन मेला कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल के गिरौदपुरी मेले में शामिल होने के कारण केबिनेट की बैठक अब 29 फरवरी को रायपुर में ही आयोजित की गई है। 



इसे भी पढ़े -  जांजगीर : पुलिस विभाग ने आयोजित किया निःशुल्क चिकित्सा शिविर, बिलासपुर आईजी संजीव शुक्ला भी हुए शामिल, एसपी विजय पांडेय रहे मौजूद, पुलिसकर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य की जांच हुई

error: Content is protected !!