जांजगीर चाम्पा. मालखरौदा ब्लाक अंतर्गत घोघरी ग्राम पंचायत के प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव में समारू लाल सिदार की धर्मपत्नी श्रीमति मुनुदाई दाई सिदार ने जीत दर्ज की है.
गृहणी मुनुदाई, अब गांव की सरपंच की कमान संभाल कर गांव के विकास की बात कह रही है.
उन्होंने अपनी जीत का श्रेय गांव के सभी लोगों, युवाओं को दिया है. उन्होंने गांव की मूलभूत सुविधाओं के लिए सतत संघर्ष करने की बात कही है. गांव में पूर्व सरपंच द्वारा लोगों के शौचालय की राशि की गबन को लोगों को दिलाना, ग्राम में हाई स्कूल खोलना उनका मुख्य लक्ष्य है.