हरीश साहू
जांजगीर-बलौदा. बलौदा के चारपारा गांव में तेज रफ्तार ट्रेलर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया. रफ्तार इतनी तेज थी कि पेड़ से टकराने के बाद ट्रेलर के सामने के हिस्से का परखच्चे उड़ गया. यहां ट्रक ड्राइवर और हेल्पर ने कूदकर अपनी जान बचाई, वहीं ट्रेलर में बैठा एक अन्य शख्स हादसे के बाद गाड़ी में ही फंस गया. केबिन में जो शख्स फंसा था, उसका नाम उत्तम टण्डन है, जिसे बड़ी मशक्कत से 5 घण्टे बाद केबिन से निकाला जा सका. घटना की सूचना के बाद पुलिस पहुंची और ग्रामीणों की मदद से गैस कटर से काटकर केबिन में फंसे शख्स को बाहर निकाला गया. घायल शख्स को बलौदा अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई थी. मामले में पुलिस जांच कर रही है.दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर, गेवरा कोयला खदान से कोयला लोडकर बिलासपुर जा रहा था. इस बीच चारपारा गांव के पास तेज रफ्तार के कारण पेड़ से टकरा गई. ट्रेलर को सरदार मधुकर नाम का ड्राइवर चला रहा था, गाड़ी में हेल्पर अगेसन टण्डन भी सवार था.आपको बता दें, चारपारा गांव में अक्सर सड़क हादसे होते हैं. पहले भी यहां घटनाएं हो चुकी हैं. यहां से होकर भारी वाहनों की बेतरतीब ढंग से आवागमन होता है, जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है.