दिल्ली में बनेगा हाईस्पीड सिग्नल फ्री कॉरिडोर, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत

दिल्ली. देश की राजधानी दिल्‍ली में भारी ट्रेफिक के चलते लोगों को अक्‍सर परेशानी का सामना करना पड़ा. इससे मुक्‍त‍ि दिलाने सरकार ने राजधानी को सिक्‍स लेन हाईवे कॉरिडोर की सौगात देने जा रही है.
भीड़-भाड़ से भरी सड़कों पर चलने वाले दिल्‍लीवासियों के लिए एक राहत भरी खबर है. राजधानी की सड़कों पर भारी ट्रैफिक के दवाब को कम करने के लिए केंद्र सरकार एक नई योजना लेकर आ रही है.
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी शनिवार को 2,820 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले हाईवे प्रोजेक्‍ट का शिलान्यास करेंगे. इस प्रोजेक्‍ट में दिल्ली को ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस से जोड़े जाने की योजना है. यह कॉरिडोर हाईस्पीड और सिग्नल फ्री होगा.



error: Content is protected !!