नाबालिग से दुष्कर्म, महिला समेत 5 आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, एक अन्य आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. सक्ती पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में महिला और उसका पति भी शामिल है. गिरफ्तार 5 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. मामले का एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश कर रही है. पीड़िता नाबालिग लड़की जशपुर जिले की रहने वाली है.
दरअसल, पीड़िता नाबालिग लड़की, मुंबई में रहती थी. वहां से वह आकर जशपुर जा रही थी, लेकिन वह सक्ती आ गई. सक्ती में दम्पति ने उसे सहारा देने की बात कही, लेकिन महिला का पति ही हैवानियत पर उतर आया और लड़की से दुष्कर्म किया. इसके बाद 4 अन्य लोगों ने लड़की के साथ दुष्कर्म किया.
कल 18 फरवरी को नाबालिग लड़की ने चाइल्ड लाइन के माध्यम से पुलिस को घटना की जानकारी दी और मामले में एफआईआर दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने महिला, उसके पति समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया. फरार एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Murder Arrest : पटाखे फोड़ने से मना किया तो कर दिया मर्डर, 2 नाबालिग समेत 6 गिरफ्तार, 1 आरोपी फरार, अकलतरा क्षेत्र के कोटमीसोनार गांव का मामला...

error: Content is protected !!