जांजगीर-चाम्पा. जिले के सक्ती में गैंगरेप का रेप का मामला सामने आया है. नाबालिग लड़की की रिपोर्ट पर पुलिस ने दम्पति समेत 6 आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है. मामले के सभी आरोपी फरार है. फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक, जशपुर की रहने वाली नाबालिग लड़की मुंबई में रहती थी. 13 फरवरी को मुंबई से लड़की जशपुर जाने के लिए रायगढ़ पहुंची. इसके बाद सक्ती की दम्पति के साथ सक्ती आ गई. आरोप है कि महिला के पति ने नाबालिग लड़की से रेप किया, आपत्ति करने पर उसे बंधक बना लिया. इस बीच 4 लोग भी दम्पति के घर पहुंचे और नाबालिग लड़की से दुष्कर्म किया. मामले की रिपोर्ट पीड़िता ने सक्ती थाने में दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है.