जांजगीर-चांपा. ‘विद्यार्थी अपनी उपलब्धि पर माता-पिता और गुरूजनों को श्रेय देना सीखें’. उक्त बातें शासकीय हाईस्कूल बुडे़ना में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के आसंदी से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इंजी. रवि पाण्डेय ने कही।
उन्होंने आगे कहा कि हम दिखते कैसे है, यह महत्वपूर्ण नही है, बल्कि हमारे अंदर क्या अच्छाई है, यह महत्वपूर्ण है। उन्होने राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में शिविरार्थी रहे नवीन शा. महाविद्यालय नवागढ़ एवं शासकीय उ.मा. विद्यालय नवागढ़ के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गये अनुशासन की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
कार्यक्रम में विशेष रूप से नगर कांग्रेस नवागढ़ के अध्यक्ष गोविन्द केशरवानी, पार्षद वाजिद मोहम्मद, जिला कांग्रेस सचिव पवन कश्यप, डाॅ. सूरज यादव, पत्रकार पुष्पराज सिंह, गौतम 1यादव, प्रोफेसर स्नेहा थवाईत, प्रो. लोकनाथ साहू, बिरजू कश्यप, अंजनी कश्यप एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रो. प्रकाश वैष्णव एवं आभार नलनीकांत साहू ने किया।