राष्ट्रीय कृषि मेला जिले के प्रगतिशील 9 किसानों का होगा सम्माननवीन यंत्र, उन्नत तकनीक एवं लाभदायक फसलों की मिल रही जानकारी

जांजगीर-चांपा. राष्ट्रीय कृषि मेला का आयोजन 23 फरवरी से रायपुर जिले के ग्राम तुलसी-बाराडेरा में किया जा रहा है। कृषि विभाग एवं अन्य संवर्गीय विभागों के चयनित 315 किसान मेला में शामिल हो रहे हैं। कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के 9 प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया जाएगा। प्रत्येक किसान को 25-25 हजार रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा। मेला में नवीन उन्नत तकनीक, यंत्र विधि एवं अन्य लाभदायी उत्पादों की जानकारी दी जा रही है। सम्मानित होने वाले कृषकों में विकासखण्ड नवागढ़ के रतनलाल कश्यप, श्रीमती शकुंतला बाई, कृष्णकुमार कश्यप, बम्हनीडीह की श्रीमती हरबाई कंवर, श्री भूपेन्द्र प्रसाद दुबे, गिरजा नंद चन्द्रा, सक्ती के अनादि राम पटेल, चमार सिंह सिदार, बलौदा की श्रीमती गीताबाई यादव शामिल हैं।



error: Content is protected !!