ससुर की हत्या, फरार आरोपी दामाद और उसका गिरफ्तार, 3 फरवरी को हुई थी वारदात, डण्डे से हमला कर की थी हत्या

जांजगीर-चाम्पा. बाराद्वार के डूमरपारा गांव में ससुर की डण्डे से हमला कर हत्या करने वाले आरोपी दामाद रानू यादव और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. दो दिन पहले हुई हत्या की वारदात के बाद आरोपी दामाद और उसका साथी फरार हो गया था.
दरअसल, आरोपी रानू यादव ने गांव की लड़की से प्रेम विवाह किया था. कुछ वक्त से आपसी विवाद के बाद लड़की अपने मायके में रह रही थी. इस बात से युवक रानू यादव, अपने ससुर से नाराज रहता था. 3 फरवरी को दामाद, अपने साथी के साथ ससुर के पास पहुंचा और डंडे से हमला कर दिया. इससे ससुर की चाम्पा के अस्पताल में मौत हो गई. हत्या की घटना के बाद दोनों आरोपी फरार गए थे.



इसे भी पढ़े -  Akaltara Big News : आंगनबाड़ी सहायिका की नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ करने वाला मुख्य आरोपी सहित 2 आरोपी गिरफ्तार, दोनों आरोपी भेजे गए न्यायिक रिमांड में

error: Content is protected !!