सड़क किनारे खून से लथपथ मिली लाश, मामला संदिग्ध, तफ्तीश में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर के हसौद रोड में सड़क किनारे खून से लथपथ एक शख्स की लाश मिली है. 38 साल के शख्स की पहचान प्रीतम लाल शतरंज के रूप में हुई है, जो मालखरौदा क्षेत्र के बड़े रबेली गांव का रहने वाला था, जो कल शाम अपनी बेटी के घर नगारीडीह गांव जाने के लिए निकला था. आज जैजैपुर के हसौद रोड में सड़क किनारे उसकी लाश मिली है. मामला संदिग्ध है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही शख्स की मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा. प्रारम्भिक रूप से मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है.



error: Content is protected !!