4 किलो की मूली बनी आकर्षण का केन्द्र, आप भी देखिए, कहां है इतनी बड़ी मूली, इस जिले के किसान ने उगाया

रायपुर. राष्ट्रीय कृषि मेला में 4 किलो की एक मूली यहां आने वाले किसानों सहित आम लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। मेले में जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ विकासखण्ड के ग्राम कुथूर के किसान मानू राम पटेल द्वारा जैविक खाद से उत्पादित तीन बड़ी-बड़ी मूली प्रदर्शित की गई है.



प्रोजेक्ट ऑफिसर अखिलेश कुमार ने बताया कि जैविक खेती के माध्यम से किसानों को प्रोत्साहित किया जाता है। कम लागत में अधिक उत्पादन और किसानों की आर्थिक लाभ बढ़ाना ही आईपीएल का उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि जैविक खाद का इस्तेमाल फसलों का अधिक उत्पादन के साथ आम लोगों को स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद प्रदान करना है। 

error: Content is protected !!