लोकवाणी : बच्चों ने परीक्षा प्रंबधन के टिप्स को बड़े ध्यान से सुना, निर्भिक होकर साहस के साथ परीक्षा में शामिल होने की बात कही 

जांजगीर-चांपा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की सातवी कड़ी का प्रसारण आज किया गया। मुख्यमंत्री ने परीक्षा प्रबंधन और युवा कैरियर के आयाम विषय पर बात की। लोकवाणी का प्रसारण आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. तथा क्षेत्रीय न्यूज चैनलों से किया गया। नैला स्टेशन के पास विद्यार्थियों ने परीक्षा की तैयारी के संबंध में दिए गए टिप्स को बहुत ध्यान से सुना और इस पर अमल करने की बात कही। लोकवाणी सुनकर स्वाति, अमन, स्नेहा, खुशबु, सामर्थ, श्रेयांश, सुमन ने कहा कि परीक्षा की तैयारी का भय समाप्त हुआ। अब वे निर्भिक होकर साहस के साथ परीक्षा में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!